उत्पाद थाना पुलिस की शिकायत पर टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज
मुंगेरटेटियाबंबर थाना क्षेत्र के भुना पंचायत के कुकराहट तीनबटिया चौक के पास तारापुर उत्पाद विभाग के टीम पर सोमवार की रात ग्रमाीणों ने हमला कर दो शराब तस्करों को छुड़ा लिया. हथकड़ी सहित दोनों शराब तस्कर वहां से भाग निकाला. इधर उत्पाद पुलिस की शिकायत पर टेटियाबंबर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने छापेमारी कर हथकड़ी सहित फरार दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि सोमवार की रात लगभग 10 बजे उत्पाद थाना तारापुर के प्रशिक्षित अवर निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में टेटिया बंपर थाना क्षेत्र के भुना पंचायत के कुकराहट तीनबटिया चौक पर शराब के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान टीम ने बुलेट मोटर साइकिल शराब दो लोगों को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम दोनों को पकड़ कर हथकड़ी लगाया और पुलिस वाहन पर बैठा कर तारापुर जाने के लिए निकल पड़ा. जैसे ही उत्पाद पुलिस का वाहन भूना पंचायत के मंजुरा चौक पर पहुंचा कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. अचानक भीड़ द्वारा मारपीट किये जाने से उत्पाद थाना की पुलिस इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगा. तभी वाहन से कूद कर दोनों शराब तस्कर हथकड़ी सहित वहां से भाग निकला. जिसके बाद उत्पाद थाना की पुलिस टेटियाबंबर थाना पहुंची. उत्पाद थाना तारापुर के प्रशिक्षु एसआई राकेश कुमार ने घटना को लेकर लिखित शिकायत टेटियाबंबर थाना में दिया. जिसमें 14 लोगों को नामजद और 15 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.कहते है थानाध्यक्ष
टेटियाबंबर थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर हमला को लेकर उत्पाद थाना तारापुर के एसआई के आवेदन पर 14 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर भीड़ द्वारा छुड़ाये गये बनरगांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र मोहित सिंह एवं अभिनव कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया. 2 लीटर महुआ शराब व एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल जब्त किया गया. दोनों गिरफ्तार को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है