अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक पर मुहल्ले वालों ने छोड़ा मुंगेर शहर के कटघर मुहल्ले में में निर्माणाधीन यातायात थाना की चाहरदिवारी और मंदिर तोड़ कर रास्ता की मांग को लेकर मुहल्ले के दो पक्ष आमने-सामने है. जिसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन और विधायक प्रणव कुमार मुहल्ला पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया और मंदिर को बिना छेड़-छाड़ किये रास्ता देने का निर्णय हुआ. हालांकि अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक पर मुहल्ले वालों ने छोड़ दिया है. बताया जाता है कि कटघर में यातायात थाना का भवन बन रहा है. जो अंतिम चरण में है. दो-तीन दिन के बाद थाना के चारों ओर घेराबंदी होना था. लेकिन थाना के पीछे बसे 5-10 घर बसे है, जो 12 फीट रास्ता की मांग कर रहे थे. उनलोगों का कहना था कि थाना के पीछे जो मंदिर है उसे वहां से हटा कर 12 फीट का रास्ता दिया जाय. पहले रास्ते की व्यवस्था की जाए. उसके बाद थाना की घेराबंदी की जाय. लेकिन मुहल्ले के 90 प्रतिशत लोग मंदिर तोड़ने के खिलाफ थे. जिसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. मंगलवार को विधायक प्रणव कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन कटघर पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की. जिसमें यह निर्णय हुआ कि मंदिर एक कोना में बना रहेगा. जबकि उसे सट कर जो पहले से गलीनुमा रास्ता है, उसे चौड़ा कर दिया जायेगा. जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हो गये. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जो निर्णय लिया गया है, उसे पुलिस अधीक्षक के पास रखा जायेगा. उसके बाद जैसा आदेश उनका प्राप्त होगा, वैसा काम किया जायेगा. इसको लेकर दिन भर कटघर मुहल्ले में सैकड़ों की भीड़ लगी रही और रास्ता को लेकर चर्चा होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है