मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर में शनिवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच इस दौरान हुए मारपीट में कुछ लोग आंशिक रूप से घायल भी हो गये. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में एक पक्ष के मो रजी अहमद के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, दूसरे पक्ष से अबतक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
————–मौसम बदलते ही बढ़े दस्त व डायरिया के मरीज
मुंगेर. मौसम बदलने और गर्मी बढ़ने के साथ ही सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी. हालांकि, शनिवार को बकरीद अवकाश को लेकर ओपीडी सेवा बंद रही. इस कारण इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ अधिक रही. जिसमें अधिकांश मरीज दस्त व डायरिया से पीड़ित थे. शनिवार को सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के कुल 18 मरीज इलाज के लिये पहुंचे. जिसमें से 11 मरीजों को अधिक परेशानी होने के कारण चिकित्सक डा. रमन कुमार द्वारा भर्ती किया गया. उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान दस्त व डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पियें तथा बिना कार्य के धूप में निकलने से बचें. इस दौरान बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है