मुंगेर. एसटीएफ व नयारामनगर पुलिस ने मंगलवार की रात कार्रवाई करते हुए रामनगर में दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से दो पिस्टल एवं दो मैगजीन बरामद किया गया. दोनों किसी को हथियारों की डिलिवरी करने वाला था. इस मामले में दोनों के खिमतलाफ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नया रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर तालाब के समीप कुछ हथियार तस्कर हथियार के साथ खड़ा है. जिसकी डिलिवरी होने वाली है.गिरफ्तार तस्करों में रामनगर निवासी मनोज यादव व सफियासराय थाना क्षेत्र के इंद्रुरूख गांव निवासी आशुतोष कुमार शामिल है. पुलिस की ओर से बताया कि मनोज यादव हथियार के साथ-साथ शराब की तस्करी भी करता है. उस पर थाना में पहले से ही शराब कारोबार को लेकर मामला दर्ज है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एसटीएफ व नयारामनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्कर को दो पिस्टल व दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. जो किसी को हथियारों की डिलिवरी करने वाला था. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है