24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय से मुंगेर स्मैक डिलेवरी करने आया दो तस्कर गिरफ्तार, 19.52 ग्राम स्मैक बरामद

गिरफ्तार सप्लायर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी बलबीर यादव और प्रदीप यादव है.

मुंगेर

मुंगेर पुलिस ने दंडाधिकारी के साथ चंडिका स्थान के समीप एनएच-333 बी पर मंगलवार की रात वाहन जांच के दौरान मोटर साइकिल सवार दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 19.52 ग्राम स्कैम बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला बलवीर यादव व प्रदीप यादव है. जो स्मैक की डिलेवरी देने मुंगेर आ रहा था. पुलिस ने डिलेवरी लेने वाले को भी शिनाख्त कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली कि बेगूसराय की ओर से स्मैक लेकर मोटर साइकिल से दो तस्कर मुंगेर डिलेवरी देने आ रहा है. सूचना पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार की रात 10:30 बजे एनएच-333 बी पर चंडिका स्थान के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान पुल की तरफ से आ रही बीआर9डी- 5872 नंबर की मोटर साइकिल सवार बलबीर यादव के पास से पॉलीथीन में पैक 19.52 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. गिरफ्तार सप्लायर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी बलबीर यादव और प्रदीप यादव है. इसको लेकर वासुदेवपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि दोनों स्मैक की डिलेवरी देने मुंगेर आ रहा था. जिसको स्मैक की डिलेवरी दिया जाना था उसकी शिनाख्त हो चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बलवीर पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस स्मैके खिलाफ चलायेगी विशेष छापेमारी अभियान

विदित हो कि तीन दिन पूर्व वासुदेवपुर थाना पुलिस ने चंडिका स्थान मुहल्ले में सामुदायिक भवन में छापेमारी कर दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से पुलिस ने 4.85 ग्राम स्मैक बरामद किया था. एक साल पूर्व कोतवाली थाना पुलिस ने लालदरवाजा में छापेमारी कर 6 स्मैकर व सप्लायर को गिरफ्तार किया था. जिससे मिले इनपुट पर मुंगेर पुलिस ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से साहेबुपर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर 350 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया गया था. एक वर्ष पूर्व मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था. एसपी ने कहा कि बेगुसराय के रघुनाथपुर से स्मैक की आपूर्ति मुंगेर में की जा रही है. बेगूसराय एसपी से बात कर मुंगेर और बेगूसराय पुलिस रघुनाथपुर गांव में स्मैक के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel