बरियारपुर
बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के बुढ़वा घाट में गुरुवार की सुबह नहाने के दौरान दो किशोरी डूब गयी. समाचार लिखे जाने तक किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है. जबकि एसडीआरएफ की टीम शव को खोजने में लगी है. घटना के बाद परिजनोें में कोहराम मच गया है और गंगा तट पर लोगों की भीड़ लगी है.बताया जाता है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह झौवाबहियार निवासी कुमोद मंडल का 14 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी एवं तेलिया बथान खगड़िया निवासी रोशन मंडल का 17 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी बुढ़वा गंगा घाट नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में गंगा की गहरे पानी में चली गई और डूब गयी. पुत्री की गंगा में डूबने की खबर सुनते ही शोभा कुमारी की माता सीता देवी एवं गुंजा कुमारी की माता पूनम देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गुंजा कुमारी अपने मौसी सीता देवी के यहां आई थी. वह बीए पार्ट वन की छात्रा थी और बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही थी. जबकि शोभा कुमारी मध्य विद्यालय मानिक मंडल टोला में वर्ग अष्टम की छात्रा थी. हरिणमार थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि बुढ़वा गंगा घाट में दो बालिका की डूबने की खबर पर पुलिस बल को बुढ़वा गंगा घाट भेज दिया गया है जो एसआरडीएफ टीम के साथ मृतिका के शव को खोजने में सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम दिन के 3 बजे पहुंची जो साथ में एक वोट लेकर आए हैं उसी बोट के द्वारा शव को खोजी जा रही.
कहते हैं अंचल अधिकारी
अंचल अधिकारी रवीना गुप्ता ने बतायी कि बुढ़वा घाट में दो किशोरी की डूब कर मौत होने की जानकारी प्राप्त होते ही जिला से एसडीआरएफ टीम मंगाई गई है जो दोनों के शव को खोज रहे हैं. झौवाबहियार पंचायत मुखिया मीरा देवी से भी बात कर उन्हें सहयोग करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है