24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा व कारतूस के साथ टॉप टेन कुख्यात सौरभ व रणवीर गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस ने रविवार की सुबह हसनगंज मुसहरी के समीप बाइक सवार दो अपराधियों को से एक कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया

मुंगेर.

मुंगेर पुलिस ने रविवार की सुबह हसनगंज मुसहरी के समीप बाइक सवार दो अपराधियों को से एक कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सौरभ कुमार उर्फ सौरभी यादव व रणवीर कुमार उर्फ भुटूस यादव शामिल है. जो सफियासराय थाना क्षेत्र के आदमपुर का रहने वाला है और जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल है. दोनों अपराधी रंगदारी, गोलीबारी सहित अन्य आधे दर्जन आपराधिक कांडों में फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार को सूचना मिली कि कुख्यात सौरभ व रणवीर गौरीपुर के रास्ते लखीसराय बाइक से जा रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने हसनगंज मुसहरी के समीप वाहन जांच के दौरान पल्सर मोटर साइकिल सवार दोनों को पकड़ा. मोटर साइकिल की तलाशी ली गयी तो सीट के नीचे से कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ. सफियासराय थाना में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों अपराधियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

रंगदारी नहीं देने पर ट्रक चालक व होटल संचालक को मारी थी गोली

एसपी ने बताया कि दोंनों अपराधियों पर कई मामले दर्ज हैं. सौरभ पर जहां सफियासराय थाना में चार मामला दर्ज है. जबकि रणवीर पर नयारामनगर और सफियासराय थाना में छह मामले दर्ज हैं. दोनों ने मिलकर 2024 में एक ट्रक चालक को हसनगंज के समीप रंगदारी नहीं देने पर गोली मार कर घायल कर दिया गया था. जबकि उसी दिन सफियासरासय में एक होटल संचालक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel