22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए मुंगेर जिला अंडर-17 टीम का हुआ चयन

बिहार स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप जुनियर अंडर-17 जमुई में 9 जुलाई को खेला जायेगा, जिसे लेकर मुंगेर जिला फुटबॉल टीम के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

मुंगेर. बिहार स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप जुनियर अंडर-17 जमुई में 9 जुलाई को खेला जायेगा, जिसे लेकर मुंगेर जिला फुटबॉल टीम के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया. मुंगेर टीम जमुई में अपना पहला मैच 9 जुलाई को मोतिहारी जिला की टीम के साथ खेलेगी. सदर प्रखंड के बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में टीम के खिलाड़ी चयन के लिए शिविर लगाया गया. जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 72 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन शिविर मुंगेर फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार की देख-रेख में आयोजित की गयी, जबकि खिलाड़ी चयन के लिए एक टीम बनायी गयी थी. जिसमें मो रहीम, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, मो फर्मूद आलम शामिल थे. दो दिनों तक चयन समिति के सदस्य ने खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा का आकलन किया और टीम के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया. जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उसमें हिमांशु भारद्वाज, नूर ए मुजस्सम, अंशु कुमार, मो.साद, रविन कुमार सोरेन, बादल कुमार, मो फैज, निलेश कुमार, विष्णु कुमार, मो मुंतसर आलम, ऋषभ कुमार, मो फैज, साजिद, सुंदर कुमार, सागर कुमार, राजन कुमार, मो जेद, आदित्य कुमार शामिल हैं. जबकि स्टैंड बाय में राघव राज, रोनित कुमार, समीर अली को रखा गया है. टीम कोच निखिल कुमार, टीम के मैनेजर अनिल कुमार सिंह को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel