संग्रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामधनी भगत डिग्री कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी राजू झा एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पोद्दार मौजूद थे. संचालन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है. इसलिए कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रऐं. क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हर बूथ को सशक्त करना आवश्यक है. इसके लिए हर कार्यकर्ता को समर्पण और संगठनात्मक अनुशासन के साथ एकजुट होना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं व संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करें. मौके पर बांका जिला प्रभारी प्रणय चौधरी, जिला प्रभारी विकास कुमार, वरिष्ठ नेता रामखेलावन शर्मा, त्रिलोचन सिंह, मुकेश कुमार, परिणीति भगत सहित अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है