Vande Bharat Express: पूर्वी बिहार के रेल यात्रियों को एक ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है. 16 अगस्त से भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब सीधे जमालपुर से रवाना होगी, जिससे मुंगेर और आसपास के जिलों के यात्रियों का लंबे समय का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है. हाईस्पीड, अत्याधुनिक और सुविधाजनक इस ट्रेन सेवा से अब जमालपुर से हावड़ा तक की दूरी न सिर्फ तेज़, बल्कि आरामदायक भी बन जाएगी.
वर्चुअली हरी झंडी दिखाई जाएगी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व रेलवे के जीएम कोलकाता से वंदे भारत को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता इस ट्रेन को जमालपुर से रवाना करेंगे. इसकी पुष्टि मालदा मंडल के SDRM शिव कुमार प्रसाद ने की, जो विशेष निरीक्षण यात्रा पर जमालपुर पहुंचे थे.
तेज गति की ओर बढ़ते कदम
फिलहाल जमालपुर-मुंगेर और मालदा-किऊल रेलखंड पर ट्रेनें 110 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हैं. आने वाले महीनों में यह गति 130 किमी/घंटा तक बढ़ाई जाएगी. इससे न केवल यात्रा समय घटेगा, बल्कि यात्रियों को हाईस्पीड रेल का असली अनुभव भी मिलेगा.
स्टेशन पर नए युग की शुरुआत
जमालपुर स्टेशन को वर्ल्ड-क्लास बनाने की दिशा में भी तेज़ी से काम हो रहा है. पहले चरण में कई तकनीकी और यात्री सुविधाओं का विकास हो चुका है. दूसरे चरण में 12 मीटर चौड़ा आधुनिक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जो स्टेशन की पहचान बनेगा.
आपात स्थितियों के लिए रेलवे अलर्ट
SDRM शिव कुमार प्रसाद ने एक्सिडेंटल रिलीफ यान और मेडिकल ART का निरीक्षण कर उन्हें हर वक्त तैयार रखने के निर्देश दिए. मालदा मंडल के 15 स्टेशनों पर करोड़ों की लागत से रीमॉडलिंग कार्य भी चल रहा है. अब सबकी नजरें 16 अगस्त पर टिकी हैं, जब वंदे भारत की सीटी के साथ जमालपुर से आधुनिक रेलयात्रा का एक नया अध्याय शुरू होगा तेज, सुरक्षित और तकनीक से भरपूर.
Also Read: नई वोटर लिस्ट में बिहार के 65 लाख मतदाताओं का नाम कटा, आयोग ने जारी की सूची