24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 अगस्त से जमालपुर से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा आरंभ : एडीआरएम

फुट ओवर ब्रिज की खासियत यह होगी कि इस पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्टॉल बनाए जाएंगे

जमालपुर 16 अगस्त से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जमालपुर से आरंभ हो जाएगा. मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने शुक्रवार को जमालपुर में बताया कि गुरुवार को डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेंट कमेटी की बैठक की गई. उन्होंने कहा कि जमालपुर रेलवे स्टेशन को भी संसाधन युक्त किया जा रहा है. इस सिलसिले में जमालपुर में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. जिसकी चौड़ाई 12 मीटर की होगी. इस फुट ओवर ब्रिज की खासियत यह होगी कि इस पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्टॉल बनाए जाएंगे. जहां रेल यात्रियों की जरूरत की सामग्री उन्हें मिल पाएगी. जल्द ही अमृत भारत स्टेशन योजना का दूसरा चरण भी आरंभ हो जाएगा. इस दौरान एडीआरएम जमालपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यालय का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पार्सल, पोर्टिको, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल आदि का जायजा लिया. इसके बाद एडीआरएम पुराने लोको शेड समीप यार्ड में पहुंचे. जहां एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन का भी निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन कितनी देर में तैयार होकर निकल सकती है. इस पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद वे क्रू-बुकिंग लॉबी और गार्ड, लोको पायलट के रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन में इन दोनों की भूमिका अग्रणी होती है, इसलिए इन्हें स्तरीय आरामदायक माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर बीबीपी कुशवाहा, सीनियर डिविजनल इंजीनियर 3 राजेश कुमार, सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर कैरिज एंड वैगन रत्नेश कुमार, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चंद्र कुमार पटेल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel