मुंगेर. किला परिसर में लगातार महिलाओं के साथ हो रही चेन स्नेचिंग की घटना को लेकर किला की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. किला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दृष्टिकोण से सोमवार को किला क्षेत्र में कोतवाली थाना पुलिस की ओर से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 वाहन चालकों से 10 हजार रूपया जुर्माना वसूल किया गया. बताया जाता है कि सोमवार की शाम कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में किला परिसर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान लहेरिया कट बाइक चलाने वाले, बिना हेलमेट, बिना कागजात के बाइक चलाने वाले 50 मोटर साइकिल चालक को मोटर साइकिल सहित पकड़ कर थाना लाया गया. जहां बिना हेलमेट व कागजात के बाइक चलाने वाले 10 वाहन चालकों से 10 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि किला परिसर में शाम के समय काफी संख्या में अवांछित तत्व द्वारा तेज रफ्तार में बाइक चलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसको लेकर यह अभियान चलाया गया. विदित हो कि पिछले पांच दिनों में किला के पूर्वी गेट व शहीद केसी सुरेंद्र बाबू पार्क के समीप महिलाओं ने चेन छिनने का प्रयास व एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. जिसको लेकर किला के दोनों द्वारा जहां पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस द्वारा किला परिसर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है