24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उफान पर गंगा, चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिरे दियारा क्षेत्र के गांव

गंगा अपने पूरे ऊफान पर है और वार्निेंग लेवल के ऊपर बह रही है. जिसके कारण दियारा क्षेत्र के गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर गया है

मुंगेर.

गंगा अपने पूरे ऊफान पर है और वार्निेंग लेवल के ऊपर बह रही है. जिसके कारण दियारा क्षेत्र के गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर गया है. गांव को जोड़ने वाली कई सड़कों पर भी पानी भर गया गया है. जबकि दियारा में लगी फसल पुरी तरह से नष्ट हो गयी है. इतना ही नहीं नदी-नालों से पानी निकल कर करारी क्षेत्र तक पहुंच रहा है. साथ ही जलस्तर का बढ़ना जारी है. गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गंगा का जलस्तर वार्निंग लेबल 38.33 मीटर से उपर बह रही थी. शाम 6:30 बजे गंगा का जलस्तर 38.50 मीटर पर पहुंच गया, जो वार्निंग लेबल से 17 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि खतरे के निशान 39.33 मीटर से मात्र 83 सेंटीमीटर नीचे गंगा का जलस्तर बह रही है. आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में अभी वृद्धि जारी रहेगा. अगर इसी रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो बुधवार तक बाढ़ की समस्या विकराल हो जायेगी.

सदर प्रखंड की तीन पंचायत कुतलुपुर, जाफरनगर और टीकारामपुर प्रभावित

तेजी से गंगा का पानी दियारा क्षेत्र बसे गांव की ओर बढ़ रहा है. जिसके कारण सदर प्रखंड के गंगा पार की तीन पंचायत कुतलुपुर, जाफरनगर और टीकारामपुर पंचायत के सभी गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है और बाढ़ का पानी अब घरों में प्रवेश करने को उतावला है. जबकि सदर प्रखंड के चिकदह बहियार बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया है. साथ ही शीतलपुर चोर में भी नाला के जरीये बाढ़ का पानी खेतों में आ गया है. बरियारपुर प्रखंड का गंगा पार झौवाबहियार व हरिणमार पंचायत का गांव बाढ़ से घिरा हुआ है. जबकि गंगा किनारे करारी क्षेत्र के एकाशी, फुलकिया, रतनपुर सहित तीन दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी सट चुका है. जो धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ता चला जा रहा है. इधर जानकारी के अनुसार, नाकी पंचायत का जागीर, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत का भदौरा, अग्रहन पंचायत का मंझगांय गांव और तेलियाडीह पंचायत के कृष्णनगर के नजदीक बाढ़ का पानी फैल चुका है.

बेगूसराय के चेचिहाई पुल डूबने से बढ़ी समस्या

बताया जाता है कि मुंगेर जिले के गंगा पार तीन पंचायत कुतलुपुर, जाफरनगर और टीकारामपुर पंचायत के लोग बेगूसराय के बलिया अनुमंडल के चेचिहाई पुल का इस्तेमाल कर बलिया बाजार सामानों की खरीदारी करने जाते है. जो बाढ़ के कारण डूब चुका है. कुतुलपुर पंचायत के पमपम सिंह ने बताया कि अभी सड़क पर कम पानी है और अभी ऑटो से लोग चेचिहाई पुल के पास पहुंचता है. जहां से नाव के सहारे लोग उस पार जाते है.

बाढ़ से 38 पंचायत के 3.12 लाख की आबादी होती है प्रभावित

मुंगेर : जिले के छह प्रखंड मुंगेर सदर, बरियारपुर, धरहरा, जमालपुर, असरगंज एवं हवेली खड़गपुर बाढ़ से प्रभावित होते हैं. इन छह प्रखंडों के 38 पंचायत के 291 गांव बाढ़ ग्रस्त होते हैं. यहां निवास करने वाले 74 हजार से अधिक परिवार हैं. जिसकी आबादी 3.12 लाख है, जो बाढ़ से प्रभावित होती है. मुंगेर में बाढ़ का वार्निंग लेकर 38.33 मीटर है और खतरे का निशान 39.33 मीटर है. खतरे के निशान को जैसे ही पानी पार करता है, वैसे ही बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

बोले एसडीओ

एसडीओ सदर कुमार अभिषेक ने बताया कि बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने पर राहत व बचाव कार्य तत्काल उन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की टीम तैयार है. नाव की व्यवस्था कर ली गयी है, जरूरत पड़ने पर तत्काल उसे राहत में लगाया जायेगा. जबकि राहत शिविर को चिह्नित कर उसे तैयार कर लिया है्. जहां पीड़ितों को तत्काल आवासित कर राहत उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel