मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या-21 में दो प्रत्याशी आमने-सामने, 4733 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
मुंगेरमुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या -21 और नगर परिषद हवेली खड़गपुर के वार्ड संख्या-10 में 28 जून को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. जिसे लेकर गुरूवार को सूचना भवन स्थित पंचायती राज विभाग के सभागार में पीठासीन पदाधिकारी व गश्ती दल के दंडाधिकारी की ब्रिफिंग बैठक हुई. निगम के वार्ड संख्या -21 में होने वाले उपचुनाव के बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी अजीत कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक एवं एसडीपीओ सदर ने चुनाव को लेकर ब्रिफ किया.
कल होगा मतदान, 4733 मतदाता करेंगे मतदान
नगर निगम के वार्ड संख्या-21 में उपचुनाव को लेकर 5 मतदान केंद्र बनाये गये है. सभी पर 5-5 मतदानकर्मी की तैनाती की गयी. कुल 4733 मतदाता 28 जून अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 2472 पुरुष और 2273 महिला मतदाता शामिल है. 28 जून की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेंगी. इस वार्ड से मात्र दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया है. जिसमें रौशनी नाज और मो. गुलजार अली शामिल है. मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. विदित हो कि नगर निगम के वार्ड संख्या-21 के वार्ड पार्षद अबुल हसन की मृत्यु 8 दिसंबर 2023 को हो गयी थी और वार्ड रिक्त हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है