मुंगेर. मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय अस्पताल गेट के पास से वारंटी सौरभ कुमार शनिवार को हथकड़ी खोल कर फरार हो गया था, जिसे कासिम बाजार थाना पुलिस ने रविवार की सुबह संदलपुर स्थित उसके घर के पीछे से गिरफ्तार किया और कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इसके बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि मेडिकल जांच कराने जाने के दौरान वारंटी सौरभ कुमार पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी से हाथ निकाल कर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, जो थाना क्षेत्र के संदलपुर फाड़ी के समीप का रहने वाला है. इसको लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया था. रविवार की सुबह सूचना मिली कि फरार अभियुक्त अपने घर के पीछे झाड़ी में छिपा हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे घर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया. जहां से अभियुक्त फरार हुआ था वह क्षेत्र कोतवाली थाना में पड़ता है और उसी थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है