जमालपुर.
जिला में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से ऊपर चला गया है. जिसके कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिये मुसीबत बढ़ गयी है. वहीं कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि बाढ़ को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल बन गया है. जमालपुर प्रखंड के 5 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. सोमवार को को इंदरुख पश्चिमी पंचायत के डकरा सात खजुरिया तक बाढ़ का पानी चौर बहियार के रास्ते पहुंच गया. जिसके कारण लोगों में बेचैनी बढ़ गई है. बताया जाता है कि गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण बाढ़ का पानी नए क्षेत्रों में प्रवेश करने लगा है. प्रखंड के इंदरुख पश्चिमी पंचायत के भी निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश करना आरंभ कर चुका है. सोमवार को बाढ़ का पानी पंचायत क्षेत्र के संग्रामपुर काली स्थान, डकरा सतखजुरिया और तेरासी टोला फरदा में प्रवेश करने लगा. बताया गया कि एक तरफ भले ही राष्ट्रीय राजमार्ग है, परंतु दूसरे तरफ खुला बहियार है. धरहरा की ओर से इस बहियार में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि जिस रफ्तार से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. उसमें 2 से 3 दिन यही स्थिति रही तो पूरा पंचायत क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हो जायेगा. इस दौरान डकरा सत खजूरिया सहित पंचायत के कई ऐसे इलाके हैं. जहां बाढ़ का प्रभाव तो होता है, परंतु बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाती. ऐसा ही हाल सिंघिया पंचायत के लोगों का भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है