संग्रामपुर नगर पंचायत संग्रामपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव और नगर प्रशासन की लापरवाही के कारण हल्की बारिश में भी जनजीवन बेहाल हो गया है. सोमवार को हुई सामान्य वर्षा के बाद अधिकांश सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर के मुख्य बाजार सहित वार्ड संख्या 6, 7 और 9 में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो जाता है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है. वार्ड संख्या 7 के वार्ड पार्षद दीनानाथ यादव सहित स्थानीय निवासी कुणाल कुमार, कुंदन यादव, रंजीत यादव एवं छोटू कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर पंचायत गठन के ढाई वर्ष हो चुके हैं. लेकिन विकास के नाम पर अभी तक धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. वार्डवासियों ने कहा कि हल्की सी बारिश होने के बाद जलजमाव की समस्या आम हो गई है. बावजूद नगर पंचायत प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं वार्ड संख्या 9 के विभूति मंडल, संतोष कुमार और रौनक कुमार ने बताया कि नालों की मरम्मत नहीं होने से पानी का निकास अवरुद्ध हो जाता है. जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैलकर परेशानी को बढ़ा देता है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विकास योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित है. न तो जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की गई है और न ही सड़कों की मरम्मति.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है