मुंगेर.
बारिश पूर्व नालों की सफाई पर भले ही नगर निगम ने लाखों खर्च कर दिये हो, लेकिन जलजमाव से शहर को मुक्ति नहीं मिल पायी है. रविवार को हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिसके कारण राहगीरों के साथ ही आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रविवार को हुई बारिश और नालों से जलनिकासी नहीं होने के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के कमेला रोड में बड़ा नाला से पानी की निकासी नहीं होने से कमेला रोड से लेकर पूरबसराय रेलवे ढाला तक मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. पुरबसराय कमले रोड और दिलावरपुर में एक घंटे तक जलजमाव की स्थिति बनी रही. क्योंकि बड़ा नाला के मुहाने जाम रहने के कारण जलनिकासी नहीं हुई और पानी सड़कों पर बहने लगी. दिलावरपुर रोड, रायसर मुहल्ले में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. सबसे बुरा हाल पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज की रही, जिसके अंदर एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया. जहां तालाब का नजारा उत्पन्न हो गया. शहर प्रवेश का मुख्य रास्ता होने के कारण यात्री वाहन, निजी वाहन और खास कर मोटर साइकिल व साइकिल चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के महद्दीपुर, कासिम बाजार, मकाससपुर में भी बारिश से जलजमाव की स्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है