असरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित सीता देवी जगमोहन साह बालिका इंटर विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. विद्यालय प्रांगण में गंदे पानी, हरी काई और जलकुंभी से आ रही दुर्गंध से छात्राओं का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. वहीं शिक्षक भी परेशान हैं. जलजमाव से विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति भी कम रह रही है. छात्रा मनीषा, कंचन, बबली, राधा, प्रीति, नंदिनी, निशा, निक्की, बबीता और प्रियंका सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय परिसर में पानी में घुसकर आना पड़ता है. कक्षा में पढाई के दौरान गंदे पानी की दुर्गंध आती रहती है, जिससे पढना मुश्किल हो जा रहा है. गंदे पानी के कारण पैरों में खुजली होने लगी है और कीड़ा-मकोड़ा काटने का डर सता रहा है. इधर विद्यालय में जलजमाव से अभिभावकों में भी आक्रोश है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी ने बताया कि लगभग 5 वर्षों से बारिश के दिनों में विद्यालय में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ———————————————— भांग के सेवन करने दो कांवरिया की बिगड़ी तबीयत असरगंज : बाबा धाम यात्रा के दौरान भांग के सेवन करने से दो कांवरिया का तबीयत बिगड़ गई. मंगलवार को कांवरिया पथ में लगे अस्थाई स्वास्थ्य शिविर से दोनों कांवरिया को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज भेजा गया. जहां डॉ परवेज अख्तर ने दोनों कांवरिया का इलाज किया और खतरे से बाहर बताया. कांवरिया मुजफ्फरपुर के रहने वाले 30 वर्षीय रोशन कुमार और 32 वर्षीय अमर कुमार हैं. ———————————————– दो दुकानदारों के बीच हुई मारपीट में एक जख्मी, रेफर असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर कच्ची कांवरिया पथ पर मंगलवार को दुकान के बाहर बम को अपने दुकान में बुलाने को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में रहमतपुर गांव के एक दुकानदार 60 वर्षीय वीरेन्द्र ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया. जहां डॉ प्रियंका कुमारी ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है