23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : कांवरिया पथ में प्रतिदिन सफाई करेंगे स्वच्छताकर्मी

वैदपुर पुल से मड़वा धर्मशाला तक साफ-सफाई का कार्य करेंगे.

तारापुर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है. अधिकारियों के निरीक्षण के बाद मंगलवार को कच्ची कांवरिया पथ की साफ-सफाई के लिए एक सूची जारी कर पंचायत में बहाल स्वच्छताकर्मियों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है और कार्य निर्धारित कर दिया है.

स्वचछता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में सभी पंचायतों के स्वच्छताकर्मी लखनपुर से तेघड़ा मोड़ तक मानिकपुर , तेघड़ा मोड़ से गोगाचक मोड़ तक, धोबई, रामपुर विषय एवं खैरा, गोगाचक से छत्रहार मोड़ तक, छत्रहार मोड़ से धर्मराय मोड़ तक, धर्मराय से वैदपुर पुल तक, वैदपुर पुल से मड़वा धर्मशाला तक साफ-सफाई का कार्य करेंगे. पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया है कि अपने दैनिक कार्य के अतिरिक्त कच्ची कांवरिया पथ की साफ-सफाई प्रतिदिन कराना सुनिश्चित करेंगे एवं ग्रुप में फोटो भी शेयर करेंगे. कार्य में शिथिलता बरतने पर इसे गम्भीरता से लिया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि प्रतिदिन कच्ची कांवरिया पथ में साफ-सफाई होने से कांवरियों को गंदगी से निजात मिलेगी और कांवरिया पथ सुंदर भी दिखेगा.

——————————————————–

कच्ची कांवरिया पथ से हटाया गया अतिक्रमण

फोटो संख्या :

फोटो कैप्शन : 8. कच्ची कांवरिया पथ से हटाया गया अतिक्रमण

संग्रामपुर : श्रावणी मेले की प्रशासनिक शुरुआत में अब महज 10 दिन शेष रह गए हैं. मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु कांवर लेकर संग्रामपुर होते हुए बाबा धाम देवघर तक की यात्रा करेंगे. कांवरियों को सुगम यात्रा सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा है. मंगलवार को संग्रामपुर प्रखंड के 12 किलोमीटर लंबे कच्ची कांवरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. संग्रामपुर सीओ निशीथ नंदन एवं एसआई धनंजय कुमार के नेतृत्व में जेसीबी की मदद से कांवरिया पथ के किनारे अवैध रूप से लगाए गए करीब 10 से 15 अस्थायी दुकानों को हटाया गया. जबकि पूर्व में ही सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया था कि कांवरिया पथ से कम से कम 15 फीट की दूरी पर ही दुकान लगाएं. बावजूद इसके कई दुकानदारों ने मार्ग पर ही अस्थायी दुकानें लगा ली थी, जिसे हटाया गया. सीओ ने कहा कि यदि निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन तथा पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel