– सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक पुलिस बलों की रहेगी तैनाती
मुंगेरकिला परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुंगेर पुलिस ने अहम फैसला लिया है. किला के दक्षिणी व पूर्वी द्वार पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जो किला में आने-जाने वाले लोगों और वाहन चालकों पर नजर रखेंगी और जांच करेंगी. सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक इनकी तैनाती इन दोनों प्वाइंट पर की गई है.
शुक्रवार की सुबह किला के दक्षिणी व पूर्वी द्वार पर 10 -10 की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जो लगातार संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच करते देखे गये. दोपहर के समय यातायात डीएसपी प्रभात रंजन और कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश तिवारी भी वहां पर मौजूद थे. जिनकी उपस्थिति में जांच अभियान चलाया जा रहा था. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि किला परिसर में अधिकांश कार्यालय के साथ ही वरीय अधिकारियों का कार्यालय है. न्यायालय भी इसी परिसर में अवस्थित है. सूचना मिल रही थी कुछ असामाजिक तत्व के लड़के यहां गलत गतिविधियों को अंजाम देते है. दो दिन पूर्व भी अवांछित तत्व दो महिलाओं से गले का चेन छिनने का प्रयास किया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किला परिसर में आने जाने वाले अवांछित व संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने के लिए दोनों द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि किला परिसर में सुरक्षात्मक दृष्टकोण से यह कदम उठाया गया है. जो किला में आने-जाने वाले संदिग्धों के साथ ही संदिग्ध वाहन की जांच-पड़ताल करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है