मुंगेर. उद्योग विभाग ओर से मंगलवार को मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज बनेगा कल का बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अमर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्य कर रही महिला, युवा वर्ग व विशेष रूप से जीविका से जुड़ी दीदियों के नवाचारी विचारों को मंच प्रदान करना तथा उनके उद्यमशीलता संबंधी प्रयासों को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना है. जिससे वे अपने विचारों को स्पष्ट रूप से साझा कर सकें और उस आधार पर काम भी हो सकें. कार्यक्रम में जिले से चयनित कई जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने अपने नवाचार आधारित व्यवसायिक विचारों और अनुकरणीय सफलताओं को साझा किया. मुंगेर सदर प्रखंड की विनीता देवी ने बताया कि कैसे वो जीविका समूह से ऋण लेकर अपने रोजगार को बढ़ा रही हैं. कार्यक्रम में भाग लेने वाली जीविका दीदियों ने स्वयं द्वारा शुरू किए गए छोटे-छोटे व्यवसायों जैसे कृषि आधारित प्रसंस्करण इकाइयां, स्थानीय संसाधनों पर आधारित हस्तशिल्प उत्पाद, घरेलू सामग्री निर्माण, डेयरी, पशुपालन, मिठाई निर्माण, सामुदायिक रसोई, आदि की जानकारी दी. दीदियों ने बताया कि किस प्रकार जीविका के सहयोग से उन्हें वित्तीय मदद, प्रशिक्षण और विपणन के अवसर प्राप्त हुए. जिससे वे आत्मनिर्भर बनीं और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रहीं हैं. जिला उद्योग महाप्रबंधक ने कहा कि बिहार आइडिया फेस्टिवल का उद्देश्य न केवल नवाचार को पहचान देना है, बल्कि उसे प्रोत्साहित कर बाजार तक पहुंचाने की व्यवस्था करना भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है