24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुले आसमान के नीचे रखीं हैं 16 लाख की 400 साइकिलें

छात्र ठोकर खा रहे, साइकिलें जंग खा रहीं

छात्र ठोकर खा रहे, साइकिलें जंग खा रहीं

रामनरेश तिवारी, पाटन

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं जहां सरकारी साइकिल योजना का लाभ लेने के लिए स्कूल और प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किशुनपुर मध्य विद्यालय परिसर में सैकड़ों साइकिलें खुले आसमान में धूप और बारिश झेल रही है. जानकारी के अनुसार, परिसर में करीब 400 साइकिलें खुले में पड़ी हुई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. बारिश के कारण साइकिलों के टायर, ट्यूब, रिम, चैन सहित कई पार्ट्स जंग लगने और खराब होने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विभागीय लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है. बच्चों को साइकिल देने की बजाय साइकिलें बर्बादी की कगार पर पहुंच रही हैं.

जिला से नहीं मिला अनुमोदन, वितरण लटका

विभागीय कर्मियों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयी साइकिलों का वितरण पहले ही किया जा चुका है. वर्तमान में जो साइकिलें परिसर में रखी गयी हैं, वे वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्राप्त हुई हैं. लेकिन अब तक जिला से वितरण की स्वीकृति (अनुमोदन) नहीं मिल पायी है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा अग्रिम साइकिल की आपूर्ति की जा रही है, जिसके कारण बिना भंडारण व्यवस्था के साइकिलें भेजी जा रही हैं. भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इन साइकिलों को खुले में ही रखना पड़ रहा है. उनका यह भी कहना है कि बारिश के चलते कोई वैकल्पिक सुरक्षित स्थान भी नहीं मिल सका है.

गंभीर मामला, होगी कार्रवाई

पलामू के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) जावेद हुसैन ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा, पिछले छह माह से साइकिल वितरण न होना और उन्हें खुले में रखना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. बीडीओ से रिपोर्ट मंगायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel