23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन कार्ड से 42,754 नाम हटे, 1.12 लाख लोग अब भी इंतजार में

पलामू जिले में 42,754 लोगों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटा दिया गया है.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले में 42,754 लोगों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटा दिया गया है. जिला आपूर्ति कार्यालय के अनुसार पहले जिले में 18,28,926 लाभार्थी दर्ज थे, जो अब घटकर 17,86,172 रह गये हैं. इनमें 16,23,648 पीएच और 1,62,524 अंत्योदय कार्डधारी शामिल हैं. आपूर्ति विभाग के अनुसार जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, या जो अब सक्षम हो गये हैं, अथवा जिनकी शादी के बाद स्थानांतरण हुआ है और फिर भी उनका नाम जुड़ा था, उन्हें सूची से हटा दिया गया है. इसके अलावा, गलत तरीके से नाम जुड़वाने वालों का भी सत्यापन कर नाम डिलीट किया गया है. भारत सरकार द्वारा भेजी गयी ई-परफॉर्मेंस इंडिकेटर (EPI) सूची के अनुसार पलामू जिले में राशन कार्ड में 13,229 मृतकों के नाम दर्ज थे. इनमें से 5,222 का नाम पहले ही हटाया जा चुका है, जबकि बाकी का सत्यापन कर एमओ स्तर से हटाने की प्रक्रिया चल रही है.

1.12 लाख लोग अब भी प्रतीक्षा सूची में

जिले में 1,12,000 लोग राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद, जगह खाली न होने के कारण उनका नाम नहीं जोड़ा जा सका है. लोगों को उम्मीद है कि नाम डिलीट होने के बाद अब उन्हें मौका मिलेगा.

सरकारी आदेश मिलने पर शुरू होगी प्रक्रिया : डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किसको ने बताया कि नाम हटाने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है. उन्होंने कहा, यदि राज्य सरकार यह आदेश देती कि जितने नाम हटाये गये हैं, उतने नाम प्रतीक्षा सूची से जोड़े जायें, तो जिले के हजारों लोगों को लाभ मिलता. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार से आदेश मिलते ही नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel