24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासिक लोक अदालत में 82 मामले निबटाये गये

शनिवार को पलामू जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ. पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इसका आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शनिवार को पलामू जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ. पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इसका आयोजन किया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देश पर आयोजित मासिक लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर 82 मामलों का निष्पादन हुआ. 31 लाख 1360 रुपये का सेटलमेंट हुआ.लोक अदालत में मामले निष्पादन के लिए 10 पीठों का गठन किया गया.पीठ संख्या एक में कुटुंब न्यायालय से संबंधित मामले का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास व अधिवक्ता वीणा मिश्रा कर रहे थे. पीठ संख्या दो में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के कोर्ट के लंबित मामलों का निष्पादन डीजे छह राज कुमार मिश्रा व एलएडीसी के चीफ अमिताभचंद सिंह ने किया. इस पीठ में एमएसीटी के चार मामलों का निस्तारण किया गया व 20 लाख 30 हजार रुपये का सेटलमेंट हुआ. पीठ संख्या तीन में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार व एलएडीसी के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने किया. इस मामले में तीन लाख 12 हजार राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ. एसीजेएम सुशीला सोरेंग व अधिवक्ता सतीश कुमार दुबे ने पीठ संख्या चार में अपराध के 32 मामलों का निस्तारण व दो लाख 10 हजार 800 रुपये का सेंटलमेंट किया. पीठ संख्या पांच में सिविल जज सीनियर डिवीजन के सभी कोर्ट के मामले का निस्तारण किया गया. इस पीठ में सिविल जज सीनियर डिवीजन निशिकांत व अधिवक्ता कुमार शिवाजी सिंह थे. सिविल जज जूनियर डिवीजन के सभी कोर्ट के मामले का निस्तारण पीठ संख्या छह में सिविल जज जूनियर डिवीजन निर्भय प्रकाश व अधिवक्ता वीर विक्रम बक्सराय ने किया.पीठ संख्या सात में जेएम रोजलिना बारा व अधिवक्ता संतोष तिवारी ने एनआइ एक्ट से जुड़े मामले का निष्पादन किया. इसी तरह पीठ संख्या आठ में रेलवे कोर्ट से जुड़े 10 मामले का निष्पादन रेलवे के जेएम प्रज्ञेष निगम व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने किया. 4300 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. प्री लिटीगेशन से संबंधित 10 मामलों का निष्पादन स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व सदस्य महिमा श्रीवास्तव ने किया. सदर एसडीओ सुलोचना मीना व अधिवक्ता कुमारी नीतू सिंह ने पीठ संख्या 10 में कार्यपालिका व राजस्व से जुड़े मामलों का निष्पादन किया. लोक अदालत में आधार कार्ड बनाने व सुधारने के लिए स्टॉल लगाया गया था. वहां वात्सल्य धाम में रह रहे बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel