मेदिनीनगर. श्री सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को सुदना स्थित श्री सर्वेश्वरी बाल वाटिका के विद्यार्थियों के बीच पौधा वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम मेयर अरुण शंकर ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम व पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी की तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना कर की गयी. मौके पर प्रथम मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि हमारी संस्कृति हमेशा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. प्रकृति की पूजा हमारी परंपरा रही है. जीवन के प्रारंभिक काल से बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति अपनापन का भाव जागृत हो, इसके लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है. श्री सर्वेश्वरी समूह सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था है. समूह द्वारा निरंतर समाज और राष्ट्र बेहतरी के लिए सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा हैं. प्रथम मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि समूह के कार्यक्रम में भाग ले कर आत्मिक शांति और संतोष के भाव की अनूभूति होती है. साथ निरंतर समाज और राष्ट्र के लिए बेहतर करने प्रेरणा मिलती है. श्री सर्वेश्वरी समूह की डाल्टनगंज (मेदिनीनगर) शाखा की उपाध्यक्ष सह ब्राइटलैंड स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने श्री सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर श्री सर्वेश्वरी बाल वाटिका की प्राचार्य ज्योति बख्शी,शाखा मंत्री प्रताप नारायण शाही , प्रचार मंत्री अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष अन्ना डीएम पाल ,हरे राम सिंह,सुधीर सिंह ,पूनम मेहता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है