23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखंड कीर्तन के साथ आज से शुरू होगा बराही धाम महोत्सव कार्यक्रम

अनुमंडल क्षेत्र के बराही धाम स्थल पर सात से 14 मई तक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र के बराही धाम स्थल पर सात से 14 मई तक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार से 51 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू होगा. साथ ही 14 मई को विश्व की सबसे ऊंची मां दुर्गा और 151 फीट नवग्रह मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन अनुष्ठान होगा. इसमें देश के कई साधु संतों शामिल होंगे. मंदिर निर्माण के लिए 10 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण करने के बाद चहारदीवारी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार बनाने का कार्य प्रगति पर है, महोत्सव को लेकर कई वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. महोत्सव कमेटी द्वारा झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जाकर लोगों को भूमि पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया जा रहा है. स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पलामू जिप उपाध्यक्ष सह शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह ने बताया की सात से नौ मई तक 51 घंटे का अखंड पाठ, 10 मई को अमृतसरी झांकी वा शोभा यात्रा , 11 से 13 मई भगवत कथा वाचक पंडित गौरांगी गौरी का कार्यक्रम, 13 मई को गीतकार गुंजन सिंह, करीना पांडेय, सविता पांडेय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, 14 मई को भूमि पूजन में मुख्य रूप से जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज, ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज, परम पूज्य श्री राजकुमार दास जी महाराज, स्वामी रामनंदन दास जी महाराज, श्री सुंदर राज स्वामी, महंत कौशल किशोर दास, अयोध्या हनुमान गढ़ी के अलावा झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम में भोजपुरी सुपर स्टार भूमि पूजन में शामिल होंगे. अनुष्ठान कार्यक्रम में पूर्व सांसद, पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, पवन सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel