मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज प्रखंड अंतर्गत भजनीय-गाजी-बिहरा सड़क की स्थिति इन दिनों इतनी जर्जर हो चुकी है कि उस पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. करीब सात किलोमीटर लंबी यह ग्रामीण सड़क मोहम्मदगंज प्रखंड को मुख्य सड़क से जोड़ती है, लेकिन बारिश के मौसम में इसकी दुर्दशा लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. करीब 8,000 की आबादी को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क से आधा दर्जन गांव—भजनीय, कोल्हुआ, बीरध्वर, लमुआ टिकर, गाजी बिहरा, साहार बिहरा आदि प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय, बाजार, स्कूल, अस्पताल, अंचल व प्रखंड कार्यालय तथा रेलवे स्टेशन तक पहुंचते हैं. लेकिन सड़क की हालत ऐसी हो चुकी है कि अब छोटे वाहन भी इस रास्ते से चलना बंद कर चुके हैं.
ग्रामीणों और समाजसेवियों—बीरेंद्र प्रसाद सिंह, अलख कुमार सिंह, अरविंद कुमार, कामता प्रसाद मेहता और रबी सिंह—ने बताया कि इस सड़क की हालत वर्षों से खराब है. कई बार पूर्व जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह सड़क इन गांवों की लाइफलाइन है और इसके निर्माण से हजारों ग्रामीणों का जीवन आसान हो जायेगा.
बाइपास की निविदा, लेकिन काम शुरू नहींग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में एक बाइपास सड़क के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. जबकि भजनीय से गाजी बिहरा तक की पुरानी सड़क की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. लोगों ने मांग की है कि इस पुराने पथ के निर्माण को प्राथमिकता दी जाये, ताकि दैनिक आवाजाही में राहत मिल सके.
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव से इस सड़क के अविलंब निर्माण की मांग की है और उन्हें लिखित आवेदन भी सौंपा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि विधायक स्तर से पहल कर इस समस्या का समाधान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है