फोटो 24 डालपीएच- 20 सतबरवा. थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित आइटीआइ मरघटिया के समीप रांची- मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार युवक का सिर कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम करीब पांच बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि बाइक सवार युवक लातेहार की ओर से आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से रांची की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसके कारण युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है. ट्रेनिंग पूरा नही करने पर डीएसइ ने सहायक अध्यापकों का वेतन रोका मेदिनीनगर. पलामू सहायक अध्यापक का प्रतिनिधिमंडल पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार से मिलकर समस्या को रखा. प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला संगठन मंत्री जनेश्वर सिंह व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने डीएसइ से सहायक अध्यापकों के मानदेय भुगतान पर रोक नही लगाने का आग्रह किया. श्री तिवारी ने बताया कि 50 घंटे का ट्रेनिंग (सीसीपीडी) पूरा नहीं करने वाले सहायक अध्यापकों के लिए वे पुन: लिंक खोल दिया जाये. ताकि ट्रेनिंग को पूरा कराया जा सके. डीएसइ ने कहा कि एक बार मौका दिया जा रहा है. इसके बाद भी ट्रेनिंग का कार्य पूरा नही होता है तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दंड का भी प्रावधान है. मौके पर सतीश कुमार सिंह, अमलेश चौरसिया, सूरजमल सिंह, सीताराम पांडेय सहित कई सहायक अध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है