नीलांबर पीताबरपुर. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान प्रखंड इकाई नीलाम्बर पीताम्बरपुर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मंदीप श्रीवास्तव,संतोष प्रसाद,रामजी प्रसाद, चंद्रप्रकाश पांडेय, रंजीत कुमार सिंह,संदीप मेहता,सतीश कश्यप ने किया रक्तदान किया. बताया गया कि आधुनिक आयुर्वेद के जनक आचार्य स्वामी बालकृष्ण जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर पतंजलि परिवार विगत कई वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है. संस्था के प्रखंड इकाई के अध्यक्ष मंदीप श्रीवास्तव, संरक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अमूल्य रक्तदान महादान के समान है. योगशिक्षक संतोष प्रसाद ने बताया कि जीवन में स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान का अपना महत्व है. मौके पर संरक्षक वीरेंद्र शुक्ला, प्रखंड चैबर अध्यक्ष छोटेलाल सोनी,पतंजलि महिला समिति के कंचन श्रीवास्तव,अर्चना देवी,सुमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है