वार्ड नंबर 23 में व्यवसायिक जमीन 13 लाख 28 हजार डीसमिल नगर निगम मेदिनीनगर, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, विश्रामपुर व छतरपुर नगर पंचायत में भी की जमीन व फ्लैट में भी होगी वृद्धि फोटो 31 डालपीएच 13 शिवेंद्र कुमार, मेदिनीनगर, जिले में एक अगस्त से नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र में जमीन, मकान व फ्लैट खरीदना मंहगा होगा. जमीन रजिस्ट्री में विभागीय नियम के अनुसार 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. जबकि घर, फ्लैट व कच्चा मकान में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके लिए लोगों को पहले की अपेक्षा ज्यादा कीमत अदा करनी होगी. जमीन और मकान का दाम बढ़ा जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर निगम के सभी क्षेत्र, विश्रामपुर नगर परिषद के अलावा हुसैनाबाद, छतरपुर व हरिहरगंज नगर पंचायत की परिधि में आने वाले जमीन, कच्चा मकान व पक्का मकान के दर में वृद्धि कर दी गयी है. रजिस्ट्री कराने के लिए बढ़े हुए दर से पैसा जमा करना पड़ेगा. तभी जमीन व मकान की रजिस्ट्री हो पायेगी. शहर के वार्ड नंबर 23 में सबसे ज्यादा मंहगी होगी जमीन जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 23 में मुख्य सड़क पर सामान्य जमीन छह लाख 64 हजार 432 रुपए प्रति डिसमिल, जबकि व्यावसायिक जमीन 13 लाख 28 हजार 650 रुपये प्रति डिसमिल कि दर से रजिस्ट्री होगी. जबकि चैनपुर के वार्ड नंबर 34 में सामान्य जमीन तीन लाख 41 हजार 801 रुपये प्रति डिसमिल, जबकि व्यावसायिक जमीन छह लाख 83 हजार 602 रुपए प्रति डिसमिल होगी. विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में सामान्य जमीन एक लाख 54 हजार 609 रुपये प्रति डिसमिल, जबकि व्यावसायिक जमीन तीन लाख नौ हजार 218 रुपये होगी. कच्चे व पक्के मकान की भी रजिस्ट्री हुई मंहगी एक अगस्त से सामान्य सड़क के किनारे कच्चा मकान का पहले 2465 अब 2712 प्रति स्क्वायरफीट, पक्का मकान का पहले 1900 अब 2090 रुपये स्क्वायर फीट, जबकि मुख्य सड़क पर बने पक्का मकान व्यवसायिक पहले 3410 अब 3751, कच्चा मकान पहले 1595 अब 1755 रुपया प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से रजिस्ट्री की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है