प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
सोमवार को गुरू तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में गतका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र व खेलप्रेमी शामिल हुए. पारंपरिक मार्शल आर्ट गतका की बारीकियों को सीखा. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सोनू नामधारी व उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह मौजूद थे. श्री नामधारी ने कहा कि पलामू के बच्चे न केवल शिक्षा में, बल्कि परंपरागत युद्धकला में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं. शिविर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते हैं. उन्हें अपनी विरासत से जोड़ते हैं. उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह ने कहा कि गतका वीरता, अनुशासन और आत्मबल का संगम है.पलामू जिले के बच्चे इस परंपरा को आगे बढ़ाने में रुचि दिखा रहे हैं. हम इसे स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक ले जायेंगे.जिला सचिव सुमित बर्मन ने कहा कि गतका केवल खेल नहीं, एक संस्कार है, जो बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की शिक्षा देता है. शिक्षण सत्र का नेतृत्व गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अनुभवी प्रशिक्षक अमित सिंह व उनकी टीम के अलावा बरवाडीह से मदन लाल और गढ़वा से मनोज सेंसेई ने किया.मौके पर बबलू चावला, मन्नत बग्गा व प्रदीप मेहता पलामू गतका संघ के जिलाध्यक्ष सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, शिक्षा सचिव भूपेंद्र सिंह, सह सचिव दीपेंद्र सिंह, सचिव दीपक तिवारी प्रमुख सीनियर खिलाड़ी आकाश प्रताप, खेलो इंडिया मेडलिस्ट काजल कुमारी, चांदनी कुमारी, साक्षी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है