नावा बाजार. भारी बारिश से इटको बिश्रामपुर मुख्य पथ पर दयालदह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण स्थिति काफी भयावह हो गयी है. इस पुल से आवागमन करने पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लोगों ने तत्काल प्रशासन से बड़ी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना होने से रोका जा सके. बताया जाता है कि करीब तीन वर्ष पहले भी इस पुलिया के एक पिलर पूरी तरह से टुट कर बह गया था. मार्ग छोटे बड़े सभी वाहन के परिचालन भी बंद हो गया था. वर्तमान विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा उस समय आनन -फानन में अपने निजी खर्च से एक पिलर का दिवाल जोड़ कर, मिट्टी मोरम भरवा कर पुनः मार्ग सुचारू रूप से चालू कराया गया था. उसके बाद प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन के प्रवेश जारी था .लेकिन अब फिर से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है