चैनपुर. थाना क्षेत्र के शाहपुर नयी मुहल्ला के फिरोज खान के नाबालिग 17 वर्षीय पुत्र शाहिद खान की मौत हो गयी . शाहीद अपने चार -पांच दोस्तों के साथ शाहपुर नयी मुहल्ला के निमिया बांध आहर में नहाने गया था .नहाने के क्रम में दो दोस्त डूबने लगे, तब एक को बचा लिया गया. लेकिन शाहिद को बचाया नहीं जा सका और वह डूब गया. जानकारी मिलते ही चैनपुर पुलिस बल मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि शव खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
पानी निकासी की व्यवस्था नहीं, रेलवे ट्रैक पर जल जमाव
मेदिनीनगर. भारी बारिश के कारण शहर के सुदना रेलवे क्रांसिंग व जेलहाता के समीप रेलवे ट्रैक पर जल जमाव की स्थिति बनी रही. आबादगंज व रेड़मा चौक के आसपास के क्षेत्रों से पानी बहकर जेलहाता रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी रेलवे ट्रैक पार कर सर्वोदय नगर होते हुए डा शैल सिन्हा के घर के पास नाला में बह रहा था. पानी के तेज बहाव व जल जमाव से कई लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया और लोग परेशान रहे. इधर सुदना रेलवे क्राॉसिग व भाजपा नेता परशुराम ओझा के घर के पीछे रेलवे ट्रैक पर घंटों पानी जमा रहा. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सुदना रेलवे क्रांसिंग के पास नंदकिशोर चंद्रवंशी, संजय सिंह, शंकर चौरसिया के घर में अहले सुबह से पानी प्रवेश कर गया था. लोग काफी परेशान रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है