24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसुनवाई में बिना पौधा लगाये राशि निकासी का खुलासा

सोमवार को नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा से संचालित योजनाओं का प्रखंड स्तरीय सुनवाई का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, नौडीहा बाजार

सोमवार को नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा से संचालित योजनाओं का प्रखंड स्तरीय सुनवाई का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी की अध्यक्षता में पलामू लोकपाल व सोशल ऑडिट टीम ने एक ज्यूरी मेंबर की गठन कर जनसुनवाई की गयी. ज्यूरी मेंबर में प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी,जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान शामिल हुए . इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में मनरेगा से संचालित योजना कूप, डोभा, आम बागवानी, जॉब कार्ड सहित वित्तीय वर्ष 2023 -2024 के सभी योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इस दौरान 80 शिकायतों को प्रस्तुत किया गया.जिसके सभी दस्तावेजों को बारी-बारी से जांच की गयी.जांचोंपरांत सोशल आडिट टीम ने उक्त दस्तावेज में एमआर, एमबी आदि से संबंधित व अन्य कई छोटी-बड़ी अनियमितता को उजागर किया.जिसमें बिशनपुर पंचायत में बिरसा हरित क्रांति के तहत आम बगवानी योजना में बगैर पौधा लगाये सभी राशि की निकासी कर ली गयी है .वहीं मनरेगा लोकपाल एवं जूरी मेंबर ने कड़ी हिदायत देते हुए पुनः पौधे लगाने का निर्देश दिया. जूरी मेंबर के द्वारा उक्त योजना में फाइन किया गया.वही मनरेगा लोकपाल ने सभी कर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए सुधारात्मक निर्देश दिया.

वाहन जांच में वसूला जुर्माना

मेदिनीनगर. सोमवार को शहर के सादिक चौक पर चार पहिया व दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक, बगैर हेलमेट, बगैर लाइसेंस व कुछ ट्रिपल लोड थे.जिसमें से 16 दुपहिया वाहनों को जब्त कर शहर थाना परिसर में रखा गया है. वाहनों को जिला परिवहन कार्यालय फाइन के लिए भेजा गया है. सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय से चार दोपहिया वाहन से चार हजार फाइन वसूला गया. दो ई-रिक्शा टेंपो संवारी गाड़ी से 7650 रुपया वसूला गया. कुल 11 हजार 650 रुपया फाइन वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel