प्रतिनिधि, पाटन पलामू डीसी समीरा एस के अनुमोदन के बाद सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच बुधवार से वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त साइकिल का वितरण शुरू हुआ. जिले के पाटन प्रखंड के तीन विद्यालय के 275 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार मिश्रा, किशुनपुर की मुखिया सुमन गुप्ता व स्पेशल एजुकेटर इमाम हुसैन ने संयुक्त रूप से वितरण किया. प्रखंड के जिन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल. उसमें किशुनपुर मध्य विद्यालय के 64, किशुनपुर स्थित काली संस्कृत मध्य विद्यालय के 34 व दीपौवा मध्य विद्यालय के 77 अर्थात कुल 175 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल वितरण से छात्र- छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी. कई माह से विद्यार्थी साइकिल मिलने का इंतजार कर रहे थे. बच्चे साइकिल के लिए स्कूल व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. प्रभात खबर में 29 जुलाई के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी. मालूम हो कि पिछले चार माह से इस विद्यालय परिसर में खुले आसमान में साइकिल को रखा गया था, जिसके कारण जंग खा रहा था. इसके बाद पलामू डीसी समीरा एस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद साइकिल वितरण का निर्देश जारी किया. बुधवार से साइकिल वितरण शुरू किया गया. मौके पर किशुनपुर मवि के प्रधानाध्यापक रीना कुमारी, किशुनपुर काली संस्कृत मवि के प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा, दीपौवा मवि के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, उदयभानु तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है