23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदों के बलिदान को व्यर्थ न जाने दें : कर्नल अखौरी

शनिवार को देशभक्ति व प्रेम के जज्बे के साथ उत्साहपूर्वक करगिल विजय दिवस मनाया गया.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

शनिवार को देशभक्ति व प्रेम के जज्बे के साथ उत्साहपूर्वक करगिल विजय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व सैनिकों,आम नागरिकों व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शहीद चौक पर फूलमाला अर्पित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शहीदों के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि कर्नल संजय अखौरी व विशिष्ट अतिथि निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत,वंदे मातरम व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. समारोह में संत मरियम स्कूल व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर विवश कर दिया. भारत माता व शहीदों के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था. विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा के बल पर लोगों में देश भक्ति व प्रेम की भावना को जागृत किया. मुख्य अतिथि कर्नल संजय सिंह अखौरी ने कहा कि मातृभूमि का रक्षा करना सभी नागरिकों का धर्म है. शहीदों की बदौलत ही हिंदुस्तान सुरक्षित है. सरहद पर तैनात देश के जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे देते है. उनके त्याग व बलिदान के जज्बे पर हम सबों को गर्व है.शहीदों की पूजा से बड़ा कोई धर्म नही हो सकता. विशिष्ट अतिथि नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि शहीदों का सम्मान होना चाहिए. क्योंकि वे देश की हिफाजत करते हुए अपनी शहादत देते है.शहीदों के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता. समाज के लोगों का यह दायित्व है कि शहीदों के परिजनों का हमेशा सम्मान करें.जो व्यक्ति जिस जगह पर है वही से अपने दायित्व का निर्वह्न यदि पूरी ईमानदारी के साथ करता है, तो यह उसका कार्य शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.संत मरियम स्कूल के अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि देश की आजादी व राष्ट्रीय ध्वज वीर जवानों की शहादत के बाद ही हासिल हुआ है. इसकी महता को समझे और इसकी रक्षा के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए. सामाजिक दायित्व व नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए शहीदों का सम्मान करना चाहिए.निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह ने कहा कि भारतीय सेना पर उन्हें गर्व है. सेना की बदौलत ही देश सुरक्षित है. हम सभी नागरिकों को राष्ट्रहित में काम करना चाहिए.समारोह में अतिथियों व आगतजनों का स्वागत किया गया.शहीदों के परिजनो को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में परिषद ने लेफ्टिनेंट मनु अखौरी,अनुराग शुक्ला,युंगबर दीक्षित, प्रबोध महतो सहित अन्य शहीदों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया.समारोह की अध्यक्षता व संचालन परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी जवान के शहादत के बाद कई वादे और घोषणाएं की जाती हैं. लेकिन बाद में उस पर अमल नहीं किया जाता,बल्कि उसे भुला दिया जाता है. गयानंद पांडेय ने कहा कि पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए पलामू में सीएसडी कैंटिन संचालित नही हो रही है. इस मामले में राज्य सरकार व जिला प्रशासन दिलचस्पी नही ले रही है. केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए स्वीकृत कई योजनाओं को राज्य सरकार ठंडे बस्ते में डाल दिया है. मौके पर आलोक पाठक, विहिप जिला मंत्री अमित तिवारी, बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, परिषद के महासचिव दिनेश गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, दयाशंकर शर्मा, लक्ष्मी नारायण तिवारी, विकाश तिवारी, पंकज तिवारी, अमित तिवारी, प्रेमचंद शुक्ल, प्रणय तिवारी, कामाख्या नारायण सिंह, योगेंद्र शर्मा, समता प्रसाद शर्मा, हरिहर तिवारी, रमन श्रीवास्तव, गिरवर प्रजापति, मुक्तेश्वर सिंह, शंभूनाथ सिंह, महावीर प्रसाद पाल, बैजनाथ प्रसाद पाल, बृजकिशोर मेहता, अरुण कुमार मेहता, संजय कुमार,अशोक मेहता, जनार्दन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel