27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Eid-ul-Fitr 2025: झारखंड में ईद का जश्न, मस्जिदों में नमाज अदा कर दी मुबारकबाद

Eid-ul-Fitr 2025: झारखंड में ईद का जश्न है. ईद उल फितर का त्योहार पलामू में अकीदत के साथ मनाया गया. इस दौरान एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. देश की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की. ईद को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

Eid-ul-Fitr 2025: हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद-झारखंड में ईद का जश्न है. पलामू जिले के हुसैनाबाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार अकीदत और मसर्रत के साथ मनाया गया. इस मौके पर शहर के दाता नगर स्थित ईदगाह, राज टोली मोहल्ला जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, ईमामन मस्जिद, मोहम्दाबाद, मिर्जापुर, बहोरन बीघा, देवरी, सुखन बिगहा, बुधुआ समेत कई मस्जिदों में सोमवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

अमन-चैन और तरक्की के लिए मांगी दुआएं

शहर के सैयद टोली मोहल्ला स्थित शिया मस्जिद में शिया समुदाय के लोगों ने भी ईद की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की. सुबह से जवान, बुजुर्ग, बच्चे नए-नए कपड़े टोपी पहन कर मस्जिदों में नजर आए. नमाज अदा करने के बाद सभी मस्जिदों के पेश इमामों के साथ-साथ लोगों ने देश में अमन-चैन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी.

ईद को लेकर जिला प्रशासन रहा अलर्ट


ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. सभी नमाज स्थलों के अलावा तमाम चौक चौराहों पर पुलिस तैनात थी. नमाज अदा करने के बाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, अखिलेश यादव कई नमाज स्थल पर पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी.

इन्होंने भी दी ईद की मुबारकबाद


संजय कुमार सिंह यादव, जिप उपाध्यक्ष सह जेएमएम के वरिष्ठ नेता निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, अशोक सिंह,रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम, ऐजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, नेहाल असगर, सैयद मशरूर अहमद, सैयद तक्की रिज़वी, सैयद हसनैन जैदी मुखिया मनोज भारती, अमरेंद्र ठाकुर, योगेन्द्र सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, रामाशंकर चौधरी, सुरेंद्र कुमार चौधरी ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. विधायक संजय यादव, जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि ईद का पर्व हमें आपसी भाईचार और इंसानियत का संदेश देता है.

ये भी पढ़ें: Video: बड़कागांव की रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा में दिखी भाईचारगी, मुस्लिम समुदाय ने किया भव्य स्वागत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel