विश्रामपुर. प्रखंड के कधवन गांव स्थित बक्स बाबा धाम परिसर में नागपंचमी पर मंगलवार को वार्षिक मेला लगा. मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चला. मंदिर का परिक्रमा कर श्रद्धालु नाग बाबा को दूध व लावा चढ़ाया. बक्स बाबा और लक्ष्मणिया फुआ के जयकारे से पूरा धाम परिसर गुंजमान रहा. आयोजन कमेटी ने धाम परिसर में भजन कीर्तन और भंडारा के अलावा कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. मालूम हो कि कधवन का बक्स बाबा धाम स्थानीय लोगो के आस्था के प्रतीक है. बक्स बाबा धाम में नाग बाब का मंदिर है. मान्यता है कि किसी भी विषैले जीव-जंतु के काटने के बाद यहां आकर पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति ठीक हो जाता है. यहां प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर वार्षिक मेला लगता है.
25 से ज्यादा गांवों के लोग नमक का सेवन नहीं करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है