23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला हमारी संस्कृति की पहचान : आलोक

मंगलवार को नाग पंचमी पर प्रखंड के बोकेया स्थित नाग बाबा परिसर से जलयात्रा निकाली गयी

प्रतिनिधि,चैनपुर मंगलवार को नाग पंचमी पर प्रखंड के बोकेया स्थित नाग बाबा परिसर से जलयात्रा निकाली गयी. आसपास के कई गांव के बड़ी संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु कोयल नदी से जल उठाकर मंदिर परिसर में जलाभिषेक किया. श्रद्धालु नाग बाबा की जय, हर हर महादेव का जयघोष कर रहे थे. मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व जिप सदस्य विकास चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति की पहचान है. इस संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. विधायक ने मंदिर के अधूरे कार्यों को पूरा कराने का अश्वासन दिया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने सनातन संकृति को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर सृष्टी की रक्षा के लिए विषपान भी किया था. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि मेला इस क्षेत्र की पहचान है.आयोजन समिति ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यास तेरे नाम लहरी एवं मनीषा राज के बीच शानदार दुगोला प्रस्तुत किया गया. मौके पर महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, भीष्म चौरसिया, प्रेमलाल चौधरी, समाजसेवी आनंद चौरसिया, अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण चौधरी, सचिव ब्रह्मदेव चौधरी, कोषाध्यक्ष मुन्नी चौधरी, महामंत्री संतोष चौधरी, संरक्षक भरदुल चौधरी, पवन कुमार, अर्जुन चौधरी, विकेश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel