शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर थाना क्षेत्र के खेंदरा गांव जा रहा था बुधवार की रात घटना घटी, लोगों ने किया रोड जाम हुसैनाबाद. बुधवार रात करीब 8:30 बजे जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर आलारपुर मोड़ के पास एक कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई और मृतक की पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद, कार में सवार सभी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने विनोद साव को मृत घोषित कर दिया. घायलों में उसकी 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी, सात वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, 10 वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार और छह वर्षीय कार्तिक कुमार शामिल हैं. ऑक्सीजन नहीं मिलने से स्थिति बिगड़ी गंभीर रूप से घायल चांदनी कुमारी को ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ गयी, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर न मिलने और एंबुलेंस की अनुपलब्धता को लेकर विरोध जताया. करीब दो घंटे के बाद चारों घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया.चांदनी कुमारी की मौत को लेकर लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने बताया कि वह तड़पती रही और स्वास्थ्य कर्मी सिलिंडर खोजने में लगे रहे. एंबुलेंस का चाभी तलाशने में भी काफी समय लगा, जिसके चलते मृत बच्ची को भी रेफर किया गया. विनोद साव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर थाना क्षेत्र के खेंदरा गांव जा रहा था. इसी दौरान छतरपुर की ओर से तेज गति में आ रही कार (जेएच 01 इआर 1064) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विनोद साव का दाहिना पैर टूटकर दूर जा गिरा. घटना के बाद कार सवार लोग वाहन छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर लिया. दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जपला-छतरपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. उन्होंने नहर मोड़ की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया. घटना के अगले दिन, गुरुवार को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था और उचित मुआवजे की मांग को लेकर फिर से सड़क जाम कर दिया. वे अस्पताल में हो रही लापरवाहियों को रोकने, घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने और दुर्घटना में शामिल कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, हुसैनाबाद अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस निरीक्षक सोनू कुमार चौधरी, सुरेश मंडल, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी और एसआई आजम खान मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. लोग लगातार नारेबाजी कर रहे थे और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही व उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है