24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में करंट की चपेट में आने से पिता -पुत्र की मौत, बाइक भी जलकर खाक

Palamu: पलामू में रविवार देर रात डीजल लेने घर से निकले पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गये. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने भी स्थिति का जायजा लिया.

पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू (Palamu) जिले में करंट की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मृतक जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुसमनिया के मुख्य नहर पुल के पास 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आ गये. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सिमरसोत गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उसके 22 वर्षीय पुत्र विपिन मेहता के रूप में की गई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

मातम में बदली शादी की खुशियां

घटना के समय दोनों बाइक से डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. इसी बीच दोनों कुसमनिया गांव में स्थित मुख्य नहर के पास 11 हजार बिजली करंट के चपेट में आ गये, जिस वजह से उनकी मौत हो गयी. इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. बताया गया कि आज मृतक बिंदु मेहता की भतीजी की शादी है. रविवार रात को घर में हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था. तभी जनरेटर में तेल खत्म हो गया. तो डीजल लाने के लिए पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी घटना घटी. घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

देर रात घर नहीं लौटने पर खोजबीन

घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि कल आंधी और तूफान में 11 हजार बिजली का तार नहर के पास टूट कर सड़क पर गिर गया था. इसी की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई. हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गये और मौके पर ही दम तोड़ दिया. मुखिया ने जानकारी दी कि जब देर रात तक डीजल लेकर दोनों वापस नहीं आये, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू किया. दोनों परिवार वालों का कॉल भी नहीं रिसीव कर रहे थे. सोमवार सुबह लगभग 4:30 बजे राहगीरों ने गांव वालों को बताया कि दो लोगों की बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना मिली.

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

इधर, घटना की सूचना मिलने पर हैदरनगर पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मुखिया ने आगे कहा कि आंधी-तूफान आने के बाद भी विभागीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया. इसी वजह से दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. सभी इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में फेंकी मिली मरीजों को दी जाने वाली लाखों रूपये की दवाइयां, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने की दुकानदार की हत्या, दुकान में घुसकर मारी गोली

Deoghar News: सारठ में सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, क्रशर प्लांट के गोदाम और ट्रैक्टर को फूंका, देखें Video

झारखंड के इस जिले में मलेरिया का सबसे ज्यादा खतरा, 3 जिलों का एपीआई 3 से अधिक

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel