27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरजी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कचहरी परिसर स्थित भारत फोटो स्टेट एंड आनलाइन सेंटर से फरजी प्रमाण पत्र बरामद किया गया है.

छह वर्षों में विभिन्न प्रकार के सैकड़ों फरजी प्रमाण पत्र बनाया गया मेदिनीनगर. कचहरी परिसर स्थित भारत फोटो स्टेट एंड आनलाइन सेंटर से फरजी प्रमाण पत्र बरामद किया गया है. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. सेंटर से संचालक परवेज इकबाल को पुलिस ने हिरासत में लिया था. उसका पुत्र फरहान इकबाल व आपरेटर भागने में सफल रहा. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त ने शहर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि फरहान इकबाल ने पिछले छह वर्षो से इस गोरख धंधा में लगा हुआ था. जांच में सहायक नगर आयुक्त ने फरजी प्रमाण पत्र पाया था. जिसके बाद कार्रवाई की गयी. समीरा एस के हस्ताक्षर से वर्ष 2012 में निर्गत जन्म प्रमाण पत्र पाया गया. जबकि समीरा एस 2018 बैच की आइएस है. इसी तरह रामगढ़ सदर अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र सेंटर से बरामद किया गया. आरोपी परवेज इकबाल के नाम से जिला प्रशासन द्वारा कचहरी में दुकान आवंटित किया गया है. बताया जाता है कि विभिन्न प्रमाण पत्र व शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाने में दो से पांच हजार रुपये तक वसूल किया जाता था. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में गंभीरता से जांच की जायेगी तो बड़ा मामला का खुलासा हो सकता है. कचहरी परिसर में अन्य ऑन लाइन संचालित दुकानों की शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी. यह गंभीर अपराध है. आरोपी को कड़ी सजा होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel