हुसैनाबाद. प्रखंड के ऊपरी कला पंचायत की ऊपरी कला गांव के पंचायत की पहली मुखिया हुस्न बानो 60 वर्ष का सोमवार की रात निधन हो गया. स्वर्गीय शफीक खान की पत्नी थी. उनके निधन की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव ऊपरी कला स्थित आवास पर शुभचिंतकों और सगे संबंधियों की हुजूम उमड़ पड़i. हुस्न बानो पहली बार झारखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव जीती थी. मंगलवार को उनका जनाजे को ऊपरी कला स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.उनके निधन पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, बसपा के पूर्व प्रत्याशी शेर अली, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, अमीन खान,प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, उप प्रमुख इंदु देवी, मुखिया प्रेमा देवी समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह, उर्फ पप्पू सिंह, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम,भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, प्रभात कुमार सिंह, रवींद्र सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है