मेदिनीनगर. शहर के सुदना स्थित गायत्री मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से हरियाली उत्सव मनाया गया. पवित्र सावन मास के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के महिला मंडल ने हरियाली उत्सव का आयोजन किया. महिला मंडल की शशि प्रभा की देख-रेख में धार्मिक उल्लास के बीच यह उत्सव मना. कार्यक्रम में शामिल अधिकांश महिलाएं हरे रंग के परिधान में थी. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने गायत्री मंत्र का जाप व भजन कीर्तन किया. महिलाओं ने जीवन में सुख शांति व समृद्धि की कामना किया. पूजा अनुष्ठान के बाद महिलाओं ने हरियाली उत्सव का भरपूर आनंद उठाया. शक्तिपीठ के ऊपरी तले पर झूला लगाया गया था. महिलाओं ने कजरी गीत गाते हुए झूले का आनंद ली. महिला मंडल ने महिलाओं के बीच हरियाली उत्सव का उपहार वितरण किया. गुरु वंदना, मातृ वंदना व आरती के साथ हरियाली उत्सव का समापन हुआ.कार्यक्रम में सरिता मेहता, रीमा शुक्ला, कुंती देवी, सरिता पाल, चंपा देवी, बेबी गुप्ता, दुर्गा देवी,रेणु पांडेय, संजू देवी, मधुबाला, प्रतिमा पांडेय, अर्चना गुप्ता, वैष्णवी, प्रतिमा सिंह, अनीता सिंहा सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
चैन छिनतई के मामले में तीन महिला गिरफ्तार
मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने चैन चिंताई ममले में तीन महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सासाराम के गुंजा देवी, जपला के शीतल देवी व सासाराम के रिंकू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शहर में चैन छिनतई के मामला बढ़ गया था. जिसके कारण महिलाएं भयभीत रहती थी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस लगातार इस मामले में गश्त कर रही थी. इसके बाद चैन छिनतई के आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी हुई. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे थे. इसी दौरान इन लोगों को गायत्री मंदिर के पास से चेन चोरी के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. पुलिस को शक हुआ कि ये तीनों महिला हमेशा पता बदल कर बता रही थी, जिसके बाद पुलिस का संदेश बढ़ गया. तीनों आरोपी महिला से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो चैन छिनतई के मामले में संलिप्तता स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है