Illegal liquor: पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के तमदागा गांव में पुलिस ने 17 हजार 760 बोतलों में रखी 4557 लीटर अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ ही शराब तस्कर योगेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बतायी जा रही है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को अवैध विदेशी शराब के भंडारण और बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद नावाबाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने तमदागा गांव में संजय सिंह के नए पक्के मकान में छापा मारा. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम योगेन्द्र सिंह बताया.
535 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद
छापेमारी के बाद घर की तलाशी लेने पर दो कमरों में भारी मात्रा में रॉयल कैरेज ब्रांड का 535 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि इस अवैध कारोबार में संजय सिंह (मकान मालिक) और सोनू सिंह (बिहार) समेत अन्य शामिल हैं. उसने बताया कि वह वाहन से शराब की लोडिंग, अनलोडिंग और रेकी का काम करता था. उसके बदले उसे पैसे मिलते थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान रॉयल कैरेज 180 एमएल का 215 कार्टून, 350 एमएल का 300 कार्टून और 750 एमएल का 20 कार्टून में रखी 17 हजार 760 बोतल शराब बरामद की गयी. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
एसपी की आम लोगों से अपील
एसपी ने आमजनों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इस छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, विपिन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सीताराम सिंह, रामविलास सिंह, राजेश्वर प्रसाद, आरक्षी चंचल राय, वीरेन्द्र कुमार, बृज कुमार वर्मा, रामयश यादव, गौतम कुमार सिंह व शिव कुमार चौधरी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Liquor Shops: झारखंड में जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या, JSBCL करेगा राजस्व निर्धारण