23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुक्त ने किया मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण, कहा

प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया.

मरीजों के इलाज के लिए सेवा भावना रखनी चाहिए

फोटो 5 डालपीएच- 22

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली. आयुक्त ने कहा कि इन संसाधनों का बेहतर उपयोग व उसका लाभ अस्पताल में आनेवाले मरीजों को मिलने से स्वस्थ पलामू की परिकल्पना साकार होगा. श्री मिश्रा ने कहा कि एमएमसीएच में सिटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं विभिन्न प्रकार के रक्त परीक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट है. मरीजों को इन संसाधनों का लाभ दिलाने के लिए यहां कार्यरत चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों को समन्वय के साथ मरीजों के इलाज के लिए सेवा भावना रखनी होगी. उन्होंने इमरजेंसी के मरीजों की इलाज एवं जांच में पूरी तत्परता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को रात्रि में भी जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि इमरजेंसी में आये मरीजों का ससमय जांच हो सके.निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री मिश्रा ने नेत्र ओपीडी में अपना नेत्र जांच कराया. निरीक्षण से पूर्व उन्होंने अधीक्षक कार्यालय में एमएमसीएच के प्राचार्य, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, अधीक्षक, डीपीएम के साथ बैठक की. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य पारसनाथ महतो, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा संतोष कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डा अनिल सिंह, अधीक्षक डा अजय कुमार, डा आरके रंजन, डीपीएम के अलावे सुनीत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel