प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के निर्णय के बाद पलामू जिले के 23 विचाराधीन कैदियों को रिहा करने का निर्देश दिया गया. नालसा की ओर से 16 इंडिकेटर लागू किया गया है. इसके तहत जो कैदी जेल में बंद है, उन्हें रिहा करने का आदेश है. इसे लेकर पलामू जिले में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक 15 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई थी. इसमें पीडीजे के अलावा, डालसा सेक्रेटरी, जिले के डीसी, एसपी, कारा अधीक्षक शामिल होते हैं. जिसमें 24 विचाराधीन कैदियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया था. जिसके बाद रिव्यू करने के बाद कमेटी ने 23 ऐसे कैदियों को रिहा किया. एक अौर कैदी को रिहा करने की प्रक्रिया जारी है. नालसा के आदेश के अनुसार रिलीज एट दी रेट ऑफ 75 यूटीआरसी के तहत एक कैंपेन चलाया गया है. इसके तहत जो इंडिकेटर लागू किया गया है. इसके तहत विचाराधीन कैदियों को छोड़ा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य जेलों में कैदियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. उसमें कई ऐसे भी कैदी हैं. जो सामान्य अपराध करने पर भी कई सालों से जेल में बंद है. मालूम हो कि 15 अगस्त के पहले इन सभी कैदियों को रिहा किया जायेगा.
विचाराधीन कैदी को छोड़ने के लिए तय हैं16 इंडिकेटर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है