Jharkhand Crime: मेदिनीनगर (पलामू), शिवेंद्र कुमार-पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के निम्सी गांव में पति राजेंद्र भुईयां ने अपनी पत्नी नीलू देवी को टांगी से मार कर घायल कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है. राजेंद्र भुईयां ने नीलू देवी की गर्दन पर टांगी से तीन से चार बार वार किया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. चिल्लाने के बाद घर के लोग आए. घर के परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
पत्नी पर हमले के बाद पति फरार
पति ने पहले उसकी गर्दन पर मारा. महिला जब खुद को बचाकर भागने लगी तो पीठ पर वार कर दिया. शोर सुनकर महिला का पुत्र अखिलेश भुईयां दौड़कर मौके पर पहुंचा और मां को संभाला. बेटे को देखकर पिता मौके से फरार हो गया.
बेटे को जन्म देने के 20 दिनों बाद पति का हमला
घटना से 20 दिन पहले महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है. यह उसका दसवां बच्चा है. सबसे बड़े लड़के की शादी हो चुकी है. वह बाहर में काम करता है. महिला का 10 बच्चों में सात लड़कियां हैं और तीन लड़के हैं. इनमें से दो बेटियां बिहार में धान रोपने गयी हैं. राजेंद्र ने पत्नी पर अचानक क्यों हमला बोला, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है परिजनों ने घटना से पहले किसी तरह का विवाद से इनकार किया है. कारण जानने के लिए पुलिस कई स्तरों पर छानबीन कर रही है.
फरार पति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी
रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश साह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर घायल महिला को टेंपो से एमएमसीएच अस्पताल भिजवाया. उन्होंने कहा कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वारदात के बाद पति फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bharat Bandh On July 9: भारत बंद के समर्थन में रांची में निकला जुलूस, झारखंड में दो घंटे का रहेगा चक्का जाम