22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया.

हरिहरगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया.अभियान का नेतृत्व हरिहरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर मनोरंजन सिंह ने किया. उनके साथ सब-इंस्पेक्टर डीके गोप व कई जवान भी शामिल थे. अभियान का उद्देश्य नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाना और चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था. पुलिस ने जगुआर के साथ मिलकर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोठीला, कुलहिया, शिकारपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में यह अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली और नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की. अभियान के तहत फ्लैग मार्च आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस बल ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. साथ ही, पुल-पुलियों और अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की गयी. ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके. यह अभियान बिहार-

झारखंड सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

आयुष चिकित्सा शिविर 18 से

ऊंटारी रोड. प्रखंड परिसर में जिला आयुष चिकित्सा समिति ने शिविर का आयोजन 18 और 19 जुलाई को करेगा. यह जानकारी शिविर के नोडल पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. अगले चार माह तक चलेगा.प्रत्येक माह में दो दिन प्रखंड कार्यालय के परिसर में लगायी जायेगी. जिसमें बीमारियों की जांच कर मुफ्त में दवा वितरण की जायेगी.डॉ राकेश रोशन सिंह लोगों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel